Madhya Pradesh

गायों को साथ लेकर गौरक्षा यात्रा निकालेंगे कंप्यूटर बाबा, मांग पूरी न हुई तो राजधानी में छोड़ देंगे हजारों गाय

कंप्यूटर बाबा ने कहा,मांग पूरी न हुई तो राजधानी में छोड़ देंगे हजारों गाय

जबलपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । गौ संवर्धन के लिए एवं गायों को बदहाली से बचाने के लिए कंप्यूटर बाबा ने संकल्प लिया है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए वे संपूर्ण महाकौशल में यात्रा कर रहे हैं। साेमवार काे जबलपुर में कम्प्यूटर बाबा ने अपने समर्थकों के साथ भिक्षा मांगी। दोपहर ढोल-ढमाकों के साथ साधु-संतों को साथ लेकर सड़क पर उतरे और जनता से गौरक्षा यात्रा के लिए भीख देने की अपील करने लगे। उन्होंने दुकानों और चौराहों पर जाकर प्रदेश में गौवंश की बदहाली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर से हजारों गायों को साथ लेकर गौरक्षा यात्रा निकालेंगे। यह पैदल यात्रा 14 अक्टूबर को राजधानी भोपाल पहुंचेगी, जहां राज्य सरकार से गौरक्षा के लिए प्रभावी योजनाएं शुरू करने की मांग करेंगे। अगर हमारी मांगें नहीं मानीं तो हजारों गायों को छोड़कर लौट आएंगे। उन्होंने बताया कि गौ-रक्षा के विषय में सीएम से कई बार मिलने की कोशिश की गई। उन्हें पत्राचार भी किया गया। लेकिन एक बार भी उन्होंने हमारी मांग को नहीं सुना।

कम्प्यूटर बाबा ने कि इस यात्रा को सफल बनने और अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए निकले हैं। आज हिंदू संत शहर के मालवीय चौक,बड़ा फुहारा,कोतवाली में भिक्षा पात्र के साथ नजर आए इस दौरान उनके साथ साधु संत भी मौजूद रहे। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें की गौमाता मर रही हैं और आम जनता भी। इसलिए अब यह विचार किया है कि जल्द ही प्रदेश में गौमाता न्याय यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों साधु-संतों के साथ आम जनता भी शामिल होगी। 7 अक्टूबर को नर्मदापुरम से शुरू होकर 14 अक्टूबर को भोपाल में समाप्त होने वाली यह यात्रा 8 दिनों तक चलेगी। इस यात्रा में हजारों गौमाता गले और सींग में ज्ञापन लेकर चलेगी। कोशिश होगी कि सीएम से मुलाकात होए और अगर ऐसा नहीं होता है। या मुख्यमंत्री मोहन यादव हमसे मिलने को तैयार नहीं होते तो हैं हजारों गायों को राजधानी में ही छोड़ देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top