हल्द्वानी, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । काठगोदाम थाना क्षेत्र के पश्चिम खेड़ा गांव में 11 वर्षीय बालक अमित मौर्या की निर्मम हत्या को लेकर क्षेत्र में गहरा आक्रोश है। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस मृतक के सिर और हाथ की बरामदगी नहीं कर सकी है।
इस बीच परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर बेचैन हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा घटनास्थल का निरीक्षण कर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फिलहाल, एक ही परिवार के चार सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
घटना के दूसरे दिन, पुलिस ने आरोपितों के घर के पास एक खेत में खुदाई कर बालक का धड़ प्लास्टिक के कट्टे में दफन मिला, लेकिन सिर और हाथ अब तक गायब हैं, घटना की पृष्ठभूमि गौरतलब है कि सोमवार को लापता हुआ अमित मौर्या मंगलवार को एक खेत में गड्ढे से बरामद हुआ था। शव प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दफनाया गया था। मृतक बालक का परिवार मूल रूप से बरेली का रहने वाला है और वर्तमान में गौलापार में बटाई पर खेती करता है।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
