
पलवल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने खरीफ फसलों की खरीद को लेकर सोमवार को पलवल की अनाज मंडी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान किसानों और आढ़तियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने खरीफ फसल 2025 की खरीद की तैयारियों के संबंध में कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की सुविधा के लिए खरीद केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। गेट पास पर सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। उपायुक्त ने सभी खरीद केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसानों को फसल बेचने के लिए गेट पास देने की सुविधा में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने खरीद एजेंसियों को पारदर्शी और त्वरित तरीके से खरीद करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि संबंधित अधिकारी नियमित रूप से मंडियों का निरीक्षण करेंगे और किसी भी समस्या का तुरंत समाधान सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक अनाज मंडी पर एक प्रशासनिक अधिकारी तैनात किया जाएगा, जो खरीद उठान और अन्य गतिविधियों की सीधी निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बेचने के लिए एक सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना और उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाना है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि वह धान की कटाई के बाद खेत में अवशेषों को न जलाए, इससे खेतो की शक्ति तो घटती ही है, वहीं प्रदूषण को भी बढ़ावा मिलता है। बैठक में एसडीएम बलीना, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक जैनव खातून, डीएमईओ मनोज दहिया, मार्किट कमेटी हसनपुर के सचिव नरबीर, होडल मार्किट कमेटी सचिव विद्या सागर सहित मिलर्स, मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
