Bihar

गरुड़ दिवस का आयोजन, संरक्षण को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

संबोधित करते अतिथि

भागलपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम के तहत भागलपुर वन प्रमंडल ने शनिवार को गरुड़ दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक करना, गरुड़ संरक्षण से जुड़े लोगों को सम्मानित करना और वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन वन प्रमंडल पदाधिकारी आशुतोष राज, शारदा पाठशाला के प्रधानाध्यापक जय नंदन मंडल और पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने गरुड़ के पारिस्थितिकी तंत्र में महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों, गैर सरकारी संगठनों और वन विभाग को मिलकर काम करना होगा।

उन्होंने बताया कि गरुड़ प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में गरुड़ संरक्षण से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top