हाथरस, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्षेत्र में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। सीओ हिमांशु माथुर और कोतवाली प्रभारी ने संयुक्त रूप से ढाबा संचालकों और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की।
अलीगढ़-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सभी ढाबा और होटल संचालकों को केवल शाकाहारी भोजन बनाने का निर्देश दिया गया है। प्याज लहसुन का प्रयोग वर्जित किया गया है। सेवा शिविर लगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिए गए हैं। हर टेंट पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ यात्रियों को सड़क के एक तरफ चलना होगा। दूसरी तरफ वाहनों का संचालन होगा। इस व्यवस्था से दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। पुलिस अधिकारियों ने पूरे रूट का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
