HimachalPradesh

4.5 करोड़ से बनेगा गरली साहन पुल: चंद्रशेखर

आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान बुजुर्ग महिला से बात करते हुए।

मंडी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वीरवार को ग्रांम पंचायत डरवाड़ के छतरैणा, डरवाड़ तथा ग्रांम पंचायत घरवासडा के घरवासड़ा और गरली में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी व उनका निदान किया। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाएं जिनमें बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य शामिल है, का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विधायक आपके द्वार कार्यक्रम प्रदेश में लोगों की समस्याओं के समाधान एवं उनकी मांगों को सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखने के लिए आरम्भ किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक के समक्ष विभिन्न मामलों से जुड़ी अपनी समस्याएं एवं मांगें प्रस्तुत की। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं एवं मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करनी सुनिश्चित करें। इस दौरान चंद्रशेखर ने सभी से जैविक खेती अपनाने की अपील भी की जिससे आने वाले भाविष्य में कैंसर व अन्य गंभीर बिमारियों से बचा जा सके।

इस मौके उन्होंने छतरैना युवक मंडल को बैडमिंटन कोर्ट निर्माण करने के लिए 3 लाख रूपए, छतरैना रोपा के लिए सिंचाई स्कीम के तहत नाली का निर्माण, रीडी गांव के लिए लिंक रोड के लिए 3 लाख रूपए, खेल मैदान डरवाड़ के लिए 3 लाख, 10 रास्ते डरवाड़ पंचायत के 10 रास्तों के लिए 30 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सडयाल व रीडी बस्ती के लिए लिंक रोड़ का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कमलाह मंदिर को गरली की ओर से जोड़ने के लिए गरली साहन पुल 4.5 करोड़ रूपए से बनाया जाएगा। साथ ही पीने का पानी की योजना के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top