
धर्मशाला, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा-संसदीय क्षेत्र से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने 16वीं गढ़वाल राइफल्स की वीरता और सेवा-भाव की सराहना करते हुए शुक्रवार को बटालियन को प्रशंसा पत्र भेंट किया। हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान सैनिकों ने न केवल जनजीवन की रक्षा की, बल्कि अनुकरणीय साहस और सेवा भाव का परिचय दिया।
बीते 17-18 सितम्बर को कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र की पंचायत बछवाई में आए भूस्खलन से 14 मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस दौरान ग्रामीण जान-माल के संकट में फँस गए। ऐसे कठिन हालात में 16वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान तुरंत मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार, भोजन-पानी व अन्य आवश्यक संसाधन मुहैया कराए। सैनिकों ने प्रभावित घरों से घरेलू सामान और बहुमूल्य वस्तुएँ भी सुरक्षित निकालकर परिवारों को सौंपीं।
सांसद ने कहा कि गढ़वाल राइफल्स के इस अदम्य साहस और अथक प्रयास ने न केवल ग्रामीणों का जीवन बचाया बल्कि उनका मनोबल भी मज़बूत किया है। यह कार्य सेना के आदर्श वाक्य “सेवा परमो धर्मः” को जीवन्त करता है। सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज व विधायक विपिन सिंह परमार ने बटालियन के कमान अधिकारी और सभी सैनिकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए धन्यवाद कर प्रशस्ति पत्र कर्नल अर्पित पारीक को संयुक्त रूप से भेंट किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, मेजर जनरल चंदेल और कर्नल अर्पित पारीक भी मौजूद रहे।
विपिन सिंह परमार ने भी सेना की सराहना करते हुए कहा कि 16वीं गढ़वाल राइफल्स ने न केवल बछवाई पंचायत, बल्कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के अन्य प्रभावित गांवों में भी साहसिक और सेवा-भाव से भरे कार्य किए हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
