Uttrakhand

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मदद को दिए 35 लाख रुपये

फाइल फोटो सांसद अनिल बलूनी

पौड़ी गढ़वाल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीनगर विधानसभा के विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों की जानकारी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को दिए जाने के बाद सांसद ने तत्काल प्रभाव से 35 लाख रुपये की सांसद निधि राहत कार्यों हेतु स्वीकृत की है।

सांसद बलूनी ने यह सहायता ऐसे समय पर प्रदान की है जब पावों, खिर्सू और थलीसैंण विकासखण्ड के कई क्षेत्र हालिया आपदाओं से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस निधि से प्रभावित गांवों में पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्यों को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी। यह निधि संबंधित क्षेत्रों में सड़क, पुल, सिंचाई एवं अन्य आवश्यक बुनियादी ढाँचों के पुनर्निर्माण पर खर्च की जाएगी, जिससे ग्रामीण जनता को सीधे लाभ मिलेगा।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी लगातार क्षेत्र की समस्याओं को दिल्ली दरबार तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट कर उत्तराखंड के आपदा से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों के पुनर्निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।

सांसद बलूनी की इस त्वरित और सहानुभूतिपूर्ण पहल पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा पौड़ी जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, पाबों मंडल अध्यक्ष विमल नेगी, थलीसैंण मंडल अध्यक्ष आनंद नेगी, खिर्सू मंडल अध्यक्ष मीना गैरोला, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि ने संयुक्त रूप से आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आपदा प्रभावित ग्रामीणों के लिए राहत भरा कदम है और इससे गढ़वाल क्षेत्र में पुनर्निर्माण को नई गति मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top