CRIME

गुरैठा निवासी पेंटर योगेश का हत्यारोपित मनोज मुठभेड़ में गिरफ्तार

गुरैठा निवासी पेंटर योगेश की हत्या के आरोपित मनोज को मुठभेड़ में घायल होने के बाद लाते पलिसकर्मी।

मुरादाबाद, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव गुरैठा निवासी योगेश कुमार (22) के हत्यारोपित बदायूं निवासी मनोज से रविवार देर रात्रि में थाना पाकबड़ा पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित मनोज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने आज बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार मनोज ने योगेश की हत्या करने के बाद मृतक के मोबाइल से डायल 112 पुलिस को योगेश बनकर काल की थी और अपनी प्रेमिका के परिजनों द्वारा पीटे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

थाना पाकबड़ा के गांव गुरैठा निवासी योगेश कुमार पुत्र जोगेंद्र पेंटर का काम करता था। परिवार में पिता जोगेंद्र दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में सफाईकर्मी है। मां ऊषा, दो बड़े भाई उमेश व संजय और तीन बहनें हैं जिनमें दो की शादी हो चुकी है। भाई उमेश ने बताया कि चार दिन पहले बुधवार शाम करीब छह बजे योगेश घर से साइकिल लेकर अपनी मां ऊषा से पाकबड़ा जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद से वापस नहीं लौटा। उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ था। दूसरी ओर गुरुवार सुबह योगेश का रक्तरंजित शव गांव के बाहर मोढ़ा तैय्या मोड़ से कब्रिस्तान की ओर जाने वाले किनारे झाड़ियों में मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच की।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था। योगेश के भाई उमेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई को गांव का ही रहने वाला गौरव, उसका भाई कपिल और पिता शोभाराम बुलाकर ले गए थे। जब योगेश रात में नहीं लौटा तो इन तीनों से जानकारी करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद तीन नामजद को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी, लेकिन उनके द्वारा योगेश की हत्या करने का कोई प्रमाण नहीं मिला था, तीनों निर्दोष मिले थे। इसके बाद पुलिस ने दूसरे एंगल से केस में जांच पड़ताड़ शुरू की जिसके बाद बदायूं निवासी मनोज और उसके मौसेरे भाई का नाम सामने आया था।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top