सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिलीगुड़ी महकम के फांसीदेवा थाने की पुलिस ने भूसी की बोरी की आड़ में लॉरी में गांजा तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया है। इस मामले में लॉरी चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक का नाम प्रदीप सरकार है। वह कूचबिहार का रहने वाला है।बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के फांसीदेवा के गुवालटोली मोड़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 पर एक संदिग्ध लॉरी को देखा गया। जब लॉरी की तलाशी ली गई तो भूसी की बोरी से 11 पैकेट गांजा बरामद हुए। जिसका वजन 57 किलोग्राम था। सूत्रों के अनुसार, गांजा तस्करी के लिए कूचबिहार से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने लॉरी को जब्त कर लिया है। फांसीदेवा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
