दरंग (असम), 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । दरंग जिलांतर्गत ओरांग के धनश्रीघाट इलाके से पुलिस ने दुर्घटना के बाद एक वाहन से गांजा बरामद किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ओरांग के धनश्री घाट इलाके में एक कार (एएस-01एफ ए,- 8599) विपरीत दिशा से आ रही कार ( एआर-01 एएस- 9061) से जा टकरायी। दुर्घटनाग्रस्त.कार (एएस-01एफ ए,- 8599) से पुलिस ने एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया।
हालांकि, दुर्घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। जब्त किये गये गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 51 लाख रुपए आंकी गई है।. पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस की धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज तस्कर की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
