Haryana

पानीपत: शिक्षक राष्ट्र के असली निर्माता: गंगवा

पानीपत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करते केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।

पानीपत, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं। वे केवल पढ़ाई ही नहीं कराते बल्कि अच्छे संस्कार, जीवन मूल्य और सही दिशा भी देते हैं। शिक्षक राष्ट्र के असली निर्माता होते है। शिक्षक दिवस का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को रेखांकित करना और समाज में शिक्षक की भूमिका को सम्मानित करना है।

वह गुरुवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के थिराना स्थित दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस सभागार में आयोजित जिला स्तरिय राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिले भर के टीचरों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सैकड़ो अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि इस दिन टीचर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन हैं और यह संकल्प लेने का भी दिन हैं कि शिक्षक का सम्मान हर दिन होना चाहिए, क्योंकि वही असली राष्ट्र निर्माता हैं। मंत्री ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने संस्थान को अपनी निजी कोष से 5 लाख का अनुदान देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शिक्षा के साथ जीवन में आगे बढ़ाने के लिए संस्कारों का होना अति आवश्यक है। जो विद्यार्थी संस्कारों के साथ जुडक़र आगे बढ़ेंगे वे निश्चित रूप से अच्छे नागरिक बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह संस्था मानवता की भलाई के लिए देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अहम भूमिका निभा रही है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा ने कहा कि सही मायने में शिक्षक ही देश को मजबूती प्रदान करते हैं। उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे देश को मजबूत बनाते हैं और दुनिया में देश का नाम रोशन करते हैं। आज देश की गिनती शक्तिशाली देश में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता साबित पानू, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, बी के. ज्योति, प्रिंसिपल पवन आर्य, पूर्व प्रिंसिपल लालचंद रंगा के अलावा सैकड़ो की संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top