गाजियाबाद, 27 जून (Udaipur Kiran) । स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट ने शुक्रवार को गैंगस्टर वसीम उर्फ राज उर्फ नेपाली को दोषी मानते हुए 6 वर्ष 6 माह और 5 हजार जुर्माने की सज़ा सुनाई है।
गैंगस्टर कोर्ट के लोक अभियोजक वरुण त्यागी ने बताया कि वर्ष 2018 मे मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में रात्रि में घर में घुस कर लूट और हत्या की घटना को वसीम उर्फ राज उर्फ नेपाली गैंग ने अंजाम दिया था। बाद में उसे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया था। इस गैंग के सदस्यों से लूटा हुआ माल तथा अवैध हथियार बरामद हुए। इस गैंग के विरुद्ध 2019 में मुरादनगर थाने द्वारा गिरोह बंद अधिनियम में कार्यवाही की गयी थी। जिसमें विशेष न्यायधीश ‘गैंगस्टर एक्ट’ जुनेद मुजफ्फर ने अभियुक्त वसीम उर्फ राज उर्फ नेपाली को छह वर्ष व छह माह का कठोर कारावास और 5 हजार के जुर्माने की सज़ा सुनाई।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
