CRIME

गैंगस्टर ने गोली मारकर पत्नी की हत्या की

पुलिस टीम

गाजियाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के नन्दग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी हाईराइज सोसाइटी में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गाेली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आराेपित माैके से फरार हाे गया।पुलिस के अनुसार आराेपित और उसकी मृतक पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज है और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही हुई थी। हत्या की खबर

पर पुलिस उपायुक्त ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल ने बताया कि आज नन्दग्राम थाना पुलिस को सूचना मिली कि अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में रहने वाले विकास सहरावत नामक व्यक्ति ने पत्नी रूबी को गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यी की सूचना एसएचओ नन्दग्राम उमेश कुमार फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि प्राथमिक जांच में जो बात सामने आई है उससे पता चला है कि विकास सहरावत न केवल नशे का आदि था बल्कि वो कोई काम धंधा भी नहीं करता था। जिसके चलते पति-पत्नी में आज झगड़ा हुआ। उसके बाद विकास ने अपने छोटी पुत्री ११ वर्षीय नव्या, जो उस समय घर पर थी, उसके सामने ही रूबी की हत्या गोली मारकर कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात के समय उसकी बड़ी पुत्री काव्या स्कूल गई थी। डीसीपी ने बताया कि कातिल विकास व मृतका रूबी पर मोदीनगर कोतवाली पुलिस ने पूर्व मे गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इन दोनों पर हत्या की धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल ने बताया कि हत्यारोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top