
– फर्जीवाड़े के मसीहा मसीह के साथ तमाम मामलों में है साझेदार
झांसी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । झांसी समेत कानपुर व अन्य जिलों में 1000 करोड़ रुपये की जमीन की धोखाधड़ी कर बेचने वाले फर्जीवाड़े का मसीहा हरेन्द्र मसीह की गैंग में शामिल गैंगस्टर रमेश गुप्ता पेप्सी वालों की करीब 32 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को मंगलवार को डुग्गी पिटवाकर कुर्क कर लिया गया। इस दौरान कई थानों के पुलिस बल एवं राजस्व की टीम उपस्थित रही।
अपराध से अर्जित संपत्ति और गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे कार्यवाही के निर्देशन पर मंगलवार को बड़ागांव पुलिस ने गैंगस्टर रमेश गुप्ता पेप्सी वालों की करीब 32 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी है। जिलाधिकारी व एसएसपी के निर्देशन पर बड़ागांव थाना पुलिस ने राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ गैंगस्टर रमेश गुप्ता पेप्सी वालों व उनके परिवार के लोगों की बड़ागांव ग्राम दिगारा स्थित 31 करोड़ 86 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया। टीम ने ढोल नगाड़े के साथ पहले मुनादी कराई फिर जमीन पर कब्जा किया। उसे अपने कब्जे में लेकर उस पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का बोर्ड लगाकर संपत्ति को कुर्क कर दिया है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व से गैंगस्टर हरेंद्र मसीह के साथ कई मुकदमों में नामजद कारोबारी रमेश गुप्ता की दिगारा में करीब 31.86 करोड़ रुपये की संपत्ति पुलिस सीज करने की तैयारी में थी। इस संबंध में कागजी कार्रवाई करीब पूरी हो चुकी थी। आज अपराध से जुटाई इस संपत्ति को पुलिस कुर्क कर लिया। नवाबाद थाने में 8 फरवरी को गैंगस्टर हरेंद्र मसीह समेत जानकी पुरम निवासी रमेशचंद्र गुप्ता, उसके बेटे हर्षित गुप्ता, मनु विहार कॉलोनी निवासी देवेंद्र और परवारन मोहल्ला निवासी गिरीश अग्रवाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। कारोबारी रमेश गुप्ता पर नवाबाद में आठ, बड़ागांव में चार समेत कानपुर एवं फतेहपुर में चार समेत हरेंद्र मसीह के साथ नौ मामलों में नामजद है। कारोबारी रमेशचंद्र गुप्ता कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 9 मामलों में वह हरेंद्र मसीह के साथ नामजद है।अधिकांश मामले जमीन हड़पने एवं धोखाधड़ी से संबंधित हैं। गैंगस्टर हरेंद्र मसीह पर पुलिस पहले ही कार्रवाई कर चुकी। अब रमेश गुप्ता पर शिकंजा कसने शुरू कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार नवाबाद थाना क्षेत्र निवासी रमेश गुप्ता पेप्सी वालों की थाना बड़ागांव स्थित 31 करोड़ 86 लाख 37 हजार 505 रुपये के मूल्य की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है। —————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
