CRIME

तेरह बदमाशों पर गैंगस्टर और आठ पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई

जौनपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । सिकरारा थाना पुलिस ने भाजपा नेता प्रमोद यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित सीठापुर गांव निवासी विजय यादव सहित 13 के विरुद्ध गैंगस्टर, 8 के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। चार की हिस्ट्री भी खोली है। इस मामले में रविवार को जानकारी लेने पर थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि विजय यादव के अलावा बोधापुर गांव निवासी विद्यासागर प्रेमराजपुर गांव निवासी चंद्रशेखर यादव कलवारी गांव निवासी नीरज यादव, गांव निवासी नमन सिंह, हीरापुर गांव निवासी सौरभ सिंह, सुलतानपुर जिले के बलीपुर गांव निवासी फहीम, सरपतहा थाना क्षेत्र के कटका गांव निवासी शैलेंद्र प्रताप मरियाहू, कोतवाली क्षेत्र देव पार्क गांव निवासी सचिन यादव, जलालपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी विशाल मिश्र, गणेशपुर गांव निवासी मंगेश यादव और खुटहन के अंगुली पोखरा निवासी संगम यादव को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है। सीठापुर के विजय यादव, बाकी गांव के जगजीवन व संदीप गौतम बिशनपुर के अविरल, शुभम, बीबीपुर के अभिषेक यादव, बिधापुर गांव के प्रिंस यादव को गुंडा एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top