CRIME

गैंगस्टर की साढ़े 52 लाख की सम्पत्ति कुर्क

गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई, साढ़े 52 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क

हमीरपुर 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन और पुलिस ने शुक्रवार को एक गैंगस्टर की 52.5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

कबरई थाना प्रभारी ने बताया कि राठ कस्बे के चौबट्टा मोहल्ले में रहने वाले अनिल कुमार उर्फ ​​अन्नी सोनी की उरई रोड स्थित कृषि भूमि और पठानपुरा में आवासीय भूखंड के अलावा धनौरा गांव में भी संपत्ति है। जिलाधिकारी के आदेश पर इसे जब्त किया गया है। उक्त संपत्ति का सरकारी स्वामित्व 52.5 लाख रुपये आंका जा रहा है। हालांकि, इसका बाजार मूल्य इससे अधिक हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह संपत्ति विभिन्न अपराधों के जरिए जुटाई गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top