Madhya Pradesh

गैंगस्टर आरोपी अब्दुल रज्जाक अपने ऊपर दर्ज मामलों की सूची पेश करे : हाईकोर्ट

गैंगस्टर आरोपी अब्दुल रज्जाक को हाईकोर्ट ने कहा , अपने ऊपर दर्ज मामलों की सूची पेश करो

जबलपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मप्र हाईकोर्ट में जबलपुर के कुख्यात गैंगस्टर हाजी अब्दुल रज्जाक द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस अवनीन्द्र कुमार सिंह की डिवीजन बेंच ने उससे पूछा है कि उसके खिलाफ कुल कितने मामले किन-किन धाराओं में दर्ज हुए और कितनों में उसे जमानत मिली और कितनों में नहीं?

दरअसल, कोर्ट ने यह जानकारी एक सप्ताह में पेश करने कहा है। मामले में सुनवाई के दौरान रज्जाक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद अली, अधिवक्ता शरीक अकील फारुकी और राज्य सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता ब्रम्हदत्त सिंह ने पक्ष रखा।

इस याचिका में रज्जाक ने आरोप लगाया है कि वो 26 अगस्त 2021 से न्यायिक हिरासत में है। उसका आरोप ये भी है कि व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण यह पूरी कार्रवाई पूर्व कैबिनेट मंत्री व मौजूदा विधायक के इशारे पर की जा रही है। उसके पूरे परिवार के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। उसके पक्ष में जारी की गई माइनिंग की सारी लीज कैंसिल कर दी गईं। साथ ही उसके घर को गिराने का नोटिस भी जारी कर दिया गया।

आरोप यह भी है कि एक मामले में जमानत मिलते ही वह जेल से बाहर आने की तैयारी कर रहा होता है, तभी उसे किसी और मामले में गिरफ्तार कर लिया जाता है। हालांकि याचिका में रज्जाक ने मौजूदा विधायक के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा कि कोर्ट के पूछने पर ही वह नाम बताएगा।

रज्जाक ने याचिका में दिए गए आधारों पर हाईकोर्ट से मामले में दखल की प्रार्थना की गई है। मामले में ये सुनवाई मंगलवार को हुई, अब अगली सुनवाई 23 सितंबर को दोपहर ढाई बजे होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top