

उत्तरकाशी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित तथोल में गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के युवाओं ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया है। गंगोत्री फिजिकल एकेडमी तिलोथ ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख भटवाडी़ ममता पंवार, डुंडा राजदीप परमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के युवाओं ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर
सब का मन मोह लिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने एकेडमी के संचालक हवलदार चन्द्र मोहन पंवार के कार्यों की सराहना कहा कि अपने निजी संसाधनों से निःशुल्क प्रशिक्षण देकर युवों का भविष्य संवारने का कार्य कर रहे हैं।
अध्यक्ष, जिला पंचायत उत्तरकाशी रमेश चौहान, ममता पंवार प्रमुख, भटवाड़ी, राजदीप परमार प्रमुख डुंडा, देवेंद्र नाथ (प्रतिनिधि सदस्य, जिला पंचायत बाड़ागड्डी), अजय पुरी पूजारी काशी विश्वनाथ मंदिर, श्रीमती श्रीमती मीरा देवी जी (ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी), श्रीमती शोभा राणा क्षेत्र पंचायत , गुलाब सिंह नेगी अध्यक्ष सीमा जागरण मंच, राज केन्द्र थनवाण प्रधान नटी का अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में एकेडमी के संस्थापक गढ़वाल राइफल से नायक चंद्रमोहन सिंह पंवार ने बताया कि सेना में भर्ती होने के इच्छुक दूरदराज और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के लिए वर्ष 2020 में निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की शुरूआत की थी। वर्ष 2020 में उनके प्रशिक्षित 150 में से 65 युवा सेना में भर्ती हुए। वहीं अग्निवीर भर्ती में उनकी एकेडमी से भाग लेने वाले 65 युवाओं में से 40 चयनित हुए हैं, जिसमें उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग आदि के युवा भी शामिल हैं।
युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि एकेडमी में पूर्व सैनिक भी अपना सहयोग दे रहे हैं।
इस दौरान सेनि. सूबेदार मेजर वीरेंद्र नेगी अध्यक्ष पूर्व सैनि, सूबेदार राम सिंह राणा, शंभू सिंह पंवार, भीम सिंह चौहान , विनोद रावत, मुकेश नौटियाल, संदीप गुसाईं (हिल मैराथन चैंपियन उत्तरकाशी), प्रवीन राणा (एवरेस्ट विजेता इण्डिया रिकार्ड एशिया आदि मौजूद रहे है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
