Uttrakhand

गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस

हिम तेंदुए  हमारी जैव विविधता का हिस्सा , इनके संरक्षण के लिए  जागरूकता

उत्तरकाशी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी स्थित के गंगोत्री नेशनल पार्क में संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस मनाया गया। इस मौके पर गंगोत्री नेशनल पार्क के क्षेत्रों में हिम तेंदुओं के संरक्षण और जागरूकता के लिए एक अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम हिम तेंदुओं के संरक्षण के लिए वैश्विक जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है।

गंगोत्री नेशनल पार्क हिम तेंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण निवास स्थान माना जाता है। यहाँ पर्यटकों के लिए भी खास पर्यटन की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है, ताकि उत्तराखंड में भी हिम तेंदुआ आधारित टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सके। इस दौरान गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक हरीश नेगी ने बताया कि 23 अक्टूबर को हम अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस मनाते हैं। उत्तरकाशी वन प्रभाग और गंगोत्री नेशनल पार्क के संयुक्त प्रयासों से इस दिन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिम तेंदुओं के संरक्षण और उनकी सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता फैलाना है।

उन्होंने कहा कि इस दिन का महत्व इसलिए है क्योंकि हिम तेंदुए न सिर्फ हमारी जैव विविधता का हिस्सा हैं, बल्कि इनके संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए जा रहे हैं। विभाग द्वारा हिम तेंदुए के संरक्षण से जुड़ी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top