Uttar Pradesh

वाराणसी में धीमे-धीमे घट रहा गंगा का जलस्तर

नमो घाट वाराणसी (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर और बलिया में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात बन गए थे। रविवार को केंद्रीय जल आयोग से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते नौ घंटे में गंगा का जलस्तर धीमी गति से घट रहा है। बलिया और गाजीपुर में खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा नदी के तबाही के मंजर में अब कमी आने की उम्मीद है।

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से .70 मीटर नीचे है और धीरे धीरे घट रहा है। नदी का जलस्तर कम होने पर घाट के किनारे रहने वाले नाविकों में सबसे ज्यादा प्रसन्नता है। वहीं नमो घाट, दशवाशमेध घाट, पंचगंगा घाट, महल घाट इत्यादि पर घूमने आने वाले पर्यटकों में अभी भी मायूसी है।

गाजीपुर में गंगा का जलस्तर घटना के क्रम में खतरे के निशान से मात्र .44 मीटर नीचे ही है। बलिया में गंगा अभी खतरे के निशान के 1.7 मीटर ऊपर है लेकिन वहां भी जलस्तर में कमी आनी शुरू हो गई है। गाजीपुर और बलिया में बाढ़ राहत में जुटी जिला प्रशासन की टीमों ने इससे थोड़ी राहत की सांस ली है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top