Uttrakhand

गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा, अलर्ट जारी

भीमगोड़ा बैराज

हरिद्वार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। हरिद्वार में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। गंगा का जल स्तर भी बढ़ गया है। हरिद्वार स्थित भीमगोड़ा बैराज से बहने वाली गंगा चेतावनी स्तर के पार पहुंच गई है।

मंगलवार को गंगा 293.10 मीटर पर बह रही है। जबकि चेतावनी स्तर 293 मीटर है। गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निचले इलाकों को अलर्ट किया गया है।

जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सब डिवीजन ऑफिसर भारत भूषण ने बताया कि पहाड़ों में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जल स्तर अपने चेतावनी लेवल से बहुत ऊपर बह रहा है।

गंगा अपने चेतावनी स्तर 293 मीटर से 293.10 मीटर ऊपर बह रही है। जबकि गंगा का खतरे का स्तर 294 मीटर है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों और आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट कर दिया है। तराई वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को गंगा से दूरी बनाए रखने के लिए बोला जा रहा है।

गंगा के जल स्तर में बदलाव होने के कारण सिंचाई विभाग के आलाधिकारी भीमगोड़ा बैराज पर रहकर नजर बनाए हुए हैं और जल स्तर की पल पल की जानकारी जिला प्रशासन को दे रहा है।

वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियोंध्कर्मचारियों को फील्ड में बने रहने के निर्देश देते हुए स्थापित बाढ़ चौकियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। नागरिकों से नदी तटीय इलाकों से दूर रहने और निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top