दक्षिण दिनाजपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।गंगारामपुर पुलिस ने अवैध लोटो और ऑनलाइन जुआ चक्र का भंडाफोड़ करते हुए एक शिक्षक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शिक्षक का नाम अपूर्व सरकार है, जो 2011 से नया बाजार उच्च विद्यालय में विज्ञान विभाग के शिक्षक के रूप में कार्यरत था। उसका सहयोगी कुणाल दास भी गंगारामपुर का निवासी है।
रविवार शाम पुलिस ने अपूर्व के ससुराल में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी बरामद की। नोट गिनने के लिए मशीन लाई गई है और सूत्रों के अनुसार, वहां से लगभग एक करोड़ रुपये मिलने का अंदेशा है। अब तक करीब 7 लाख रुपये बरामद हो चुके हैं और पुलिस की तलाशी जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 27 अगस्त को गंगारामपुर में अवैध लोटो और ऑनलाइन लॉटरी के खिलाफ अभियान चलाकर मुख्य सरगना पिंटू घोष को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में अपूर्व सरकार और कुणाल दास का नाम सामने आया। इसके बाद से अपूर्व फरार था। अंततः शनिवार को गंगटोक से दोनों को गिरफ्तार किया गया और रविवार को उन्हें गंगारामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
गंगारामपुर महकमा पुलिस अधिकारी दीपांजन भट्टाचार्य ने बताया, “पहले ही इस अवैध लॉटरी मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया था। उसी से पूछताछ में अपूर्व और कुणाल का नाम सामने आया। अब तलाशी में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। जांच अभी जारी है।”
दूसरी ओर, नया बाजार उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोजाम्मेल हुसैन ने कहा कि 27 अगस्त से अपूर्व सरकार बिना कोई सूचना दिए स्कूल आना बंद कर चुका था। बाद में पुलिस ने स्कूल आकर उसके बारे में जानकारी ली और पता चला कि वह अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
प्रधानाध्यापक ने आगे कहा, “शनिवार को पुलिस ने हमें फोन पर सूचित किया कि अपूर्व सरकार गिरफ्तार हो चुका है। इसलिए स्कूल प्रबंधन से कहा गया है कि उसकी किसी भी छुट्टी को मंजूरी न दी जाए। एक शिक्षक होकर ऐसे अवैध कारोबार से जुड़े रहना बेहद शर्मनाक है।”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
