Uttrakhand

गंगा में सिल्ट आने से गंगनहर को किया गया बंद

गंगा में आ रही सिल्ट

हरिद्वार, 30 जून (Udaipur Kiran) । पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का असर हरिद्वार में भी देखने को मिल रहा है। हरिद्वार में गंगा में बड़ी मात्रा में सिल्ट आ रहा है, जिसके चलते गंगनहर को बंद कर दिया गया है। वहीं गंगा का जलस्तर भी बड़ा हुआ है। हालांकि 11 बजे गंगा का जलस्तर तो 291.95 मीटर पर था जो सामान्य स्थिति में है, लेकिन गंगा के स्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

हरिद्वार में गंगा का जलस्तर का वार्निंग लेवल 293 मीटर है और खतरे का निशान 294 मीटर है। सिंचाई विभाग यूपी के अधिकारी गंगा के जलस्तर पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं और निचले जनपदों में हर घंटे गंगा के जलस्तर की सूचना दी जा रही है। साथ ही अधिकारी जिला प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। एसडीओ कैनाल भारत भूषण शर्मा ने बताया कि लगातार पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण गंगनहर में अत्यधिक मात्रा में सिल्ट आ गया था, जिस कारण गंगनहर के पानी को रोका गया है, जैसे ही सिल्ट हटती है, उसके बाद गंगनहर में जल छोड़ दिया जाएगा।

एसडीओ कैनाल भारत भूषण शर्मा का कहना है कि पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है, हमारे यहां चेतावनी का हिस्सा 293 मीटर है और खतरे का निशान 294 मीटर होता है। अभी 11 बजे तक गंगा का जलस्तर 291.95 मीटर था, जो चेतावनी स्तर से 1 मीटर से अधिक नीचे था, अभी स्थिति सामान्य है, कोई समस्या नहीं है। लगातार हर घंटे की सूचना नीचे के जनपदों में उपलब्ध कराई जा रही है।

—-

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top