
हरिद्वार, 29 जून (Udaipur Kiran) । पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से अब मैदानी क्षेत्रों में भी नदियां उफनाने लगी हैं। हरिद्वार में भी जलस्तर अब सामान्य से ऊपर है और अस्थिर बना हुआ है। जिसके दृष्टिगत पुलिस भी सतर्कता बरत रही है और लोगों को नदियों के बीच न जाने की चेतावनी दी जा रही है।
हरिद्वार उत्तरी खंड कैनाल एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि रविवार काे सुबह गंगा का जलस्तर 292.60 दर्ज किया गया है, जो सामान्य से अधिक है। जिसके दृष्टिगत जलस्तर पर निरंतर निगाह रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में चेतावनी का लेवल 293 है और इस समय गंगा इससे केवल .40 मीटर ही खतरे के निशान सेे नीचे है। जबकि 294 खतरे का लेवल है। जलस्तर यहां पहुंचते ही लक्सर सहित हरिद्वार के निचले क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव का खतरा मंडराने लगता है। किसी भी खतरे से निपटने के लिए पुलिस सतर्क है। पुलिस लगातार एनांउसमेंट के जरिए लोगों को सतर्क करने का कार्य कर रही है। साथ ही गंगा तट पर न जाने की अपील कर रही है। पुलिस प्रशासन नदी किनारे निवास करने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
