HimachalPradesh

रामनगर के गंगा सिंह ने पहले ही प्रयास में बन गए सीए

गंगा सिंह बने सीए

मंडी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी शहर के रामनगर मंगवाईं के रहने वाले गंगा सिंह ने आईसीएआई द्वारा मई 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट की अंतिम चरण की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उतीर्ण करने का गौरव हासिल किया है। गौरतलब है कि यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है जिसमें उत्तीर्ण प्रतिशतता बहुत कम रहती है। गंगा सिंह ने प्रथम प्रयास में ही सीए बनने का जो गौरव हासिल किया है उससे उसके परिजन बेहद खुश हैं तथा युवाओं के लिए भी वह एक प्रेरणा बन गए हैं।

गंगा सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सतगुरु, गुरुजनों व माता पिता को दिया है जिनके मार्गदर्शन व आशीर्वाद से यह हासिल हुआ है। गंगा सिंह के पिता गुरमुख सिंह कोषाधिकारी के पद पर तैनात हैं तथा वर्तमान में जिले के गोहर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top