
हरिद्वार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से आधा मीटर ऊपर पहुंच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा आसपास के गांवों और घाटों को खाली कराया जा रहा है।
जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भीमगोडा बैराज पर गंगा दोपहर 2 बजे से लगातार 294.50 मीटर पर बह रही है। जो की डेंजर लेवल से आधा मीटर ऊपर है। हरिद्वार में गंगा का चेतावनी स्तर 293 मीटर तथा खतरे का निशान 294 मीटर पर है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर लोगों को सतर्क करने के लिए लगातार मुनादी (अनाउंसमेंट) कर गंगा तट से दूर रहने की अपील की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं।नदी किनारे बसे लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
