Uttar Pradesh

नवरात्रि के साथ विंध्य धाम में चला गंगा स्वच्छता अभियान

घाट की सफाई करते हुए जिला वनाधिकारी राकेश कुमार, गंगा वारियर और प्रहरी।

मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को विंध्य धाम के अखाड़ा घाट पर वन विभाग और जिला गंगा समिति ने मिलकर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। जिला वन अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में गंगा वारियर और प्रहरियों ने घाट की सफाई करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक और पाॅलीथीन इकट्ठा कर रिसाइक्लिंग के लिए डंप किया।

घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने भी हाथ बंटाया और मां गंगा की अविरलता व निर्मलता बनाए रखने का संकल्प लिया। एसडीओ शेख मुअज्जम, वन क्षेत्राधिकारी एस. पी. वर्मा, विपिन सिंह, गंगा प्रहरी राहुल निषाद, साजन साहनी, नीरज, इंद्रेश, गोविन्द लाल, अमन और शिवा सहित कई लोग अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

जिला वन अधिकारी राकेश कुमार ने आम जनता के जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके साथ ही बस स्टैंड परिसर में वन विभाग और जिला गंगा समिति की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें गंगा संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को दर्शाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top