Uttar Pradesh

विंध्यधाम के तीन घाटों पर ही होगा गंगा स्नान, अन्य घाटों पर प्रतिबंध

गंगा घाट की सफाई करते कर्मचारी।

मीरजापुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में शारदीय नवरात्र में गंगा स्नान को लेकर इस बार श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। यहां गंगा में आई बाढ़ के चलते विंध्याचल क्षेत्र के केवल तीन घाटों दीवान घाट, पक्का घाट और अखाड़ा घाट पर ही स्नान की अनुमति दी गई है। इन घाटों पर पानी का स्तर सामान्य होने से श्रद्धालु सुरक्षित रूप से स्नान कर सकेंगे।

वहीं मल्लाहिया घाट, गुदारा घाट, परशुराम घाट, बाबू घाट, भैरव घाट और कच्चा घाट पर जल स्तर ऊंचा होने के कारण स्नान पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर नगर पालिका प्रशासन ने इन घाटों पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही ध्वनि यंत्रों से समय-समय पर श्रद्धालुओं को जागरूक करने की व्यवस्था की है।

नगर पालिका परिषद के ईओ गोपाल लाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। जिन घाटों पर पानी अधिक है, वहां स्नान पर रोक लगाई गई है। वहीं दीवान घाट, पक्का घाट और अखाड़ा घाट पर जलस्तर घटने के कारण श्रद्धालु गंगा स्नान कर पाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top