Uttar Pradesh

गंगा आरती कर निर्मलीकरण का नारा बुलंद किया

गंगा आरती करते राजेश और श्रद्धालु (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा घाट पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने गंगा आरती कर गंगा निर्मलीकरण का नारा बुलंद किया।

संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए सावन के प्रत्येक सोमवार को वह गंगा में उतर कर आरती करते हैं और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दोहराया जाता है। आज भी सावन के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर स्नान पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।

राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा के दर्शन मात्र से ही मुक्ति मिलती है। भारतीय संस्कृति का गंगा नदी प्रवाह है और इसके तट पर स्वच्छता करने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं। मां गंगा सभी को सुख समृद्धि देती रहे और बनारस के लोगों को मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग दिखाती रहे, यही कामना है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top