CRIME

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने वाली गैंग गिरफ्तार

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसा लेने वाली गैंग गिरफ्तार

जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसा लेने वाली गैंग की महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित व्यापारी को होटल में बुला कर उसे नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोशी की हालत में पीड़ित के वीडियो और फोटो लिये,जिस के बाद आरोपितों ने फोटो और वीडियो को पीड़ित के मोबाइल पर भेज कर पैसे की डिमांड की। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को एग्रीमेंट करने के दौरान एक लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसा लेने वाली गैंग के सुनील लालवानी उर्फ सनी (37) निवासी मुरलीपुरा और नेहा कुमावत (24) निवासी नीमराना जिला कोटपूतली बहरोड़ हाल वैशाली नगर को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि थाने में ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने के संबंध में परिवादी किशन लाल जाट निवासी मानसरोवर जयपुर ने मामला दर्ज करवाया था कि आरोपित सुनील लालवानी उर्फ सनी ने प्लान बनाकर उसका लाखों रुपये निवेश कराया। उस के साथ नेहा नाम की लड़की भी जुड़ी हुई हैं। आरोपितों ने जब पैसा मांगा गया तो आरोपितों ने बहाने शुरू कर दिये। पैसा वापस नहीं लौटाना पड़े इसलिए सुनील लालवानी उर्फ सनी ने नेहा के साथ मिल कर ब्लैकमेल करने का प्लान बनाया। मुरलीपुरा इलाके में एक होटल में आरोपितों नेे बुलाया और नशे की दवा पिला कर बिना कपड़ों की फोटो ले ली। फोटो को नेहा के साथ एडिट कर ब्लैकमेल कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित को वह सब करने को कहा जो आरोपित करने के लिए बोल रहे हैं। जिस जगह पर पैसा देने को लेकर एग्रीमेंट होना था उस जगह पर पुलिस टीम पहले से ही पहुंची और फिर स्टाम्प पेपर पर अश्लील फोटो—वीडियो डिलीट करने के संबंध में लिखत पढ़त की जानी थी उसी समय पुलिस टीम ने दोनो को पकडा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top