CRIME

घर में घुसकर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

हमीरपुर, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । जलालपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि तीन युवकों ने घर में घुसकर सोती किशोरी को जबरन छत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। रविवार को एक नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।

घटना के बाद आरोपियों ने उसे जबरन तेजाब पिला दिया और मौके से फरार हो गए। किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में सरीला कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा और वहां से आगे लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया। कई दिनों तक इलाज कराने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिजन किशोरी को शुक्रवार को हमीरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने एक बार फिर उसे बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक, किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल ने रविवार काे बताया कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा