HEADLINES

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोलकाता के लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप केस

supreme court

नई दिल्ली, 30 जून (Udaipur Kiran) । कोलकाता के लॉ कॉलेज में एक स्टूडेंट के साथ गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस काे पत्र लिखकर इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की गई है। वकील सत्यम सिंह राजपूत ने पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

कोलकाता के लॉ कॉलेज में 25 जून को एक स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की घटना के तीन आरोपित कॉलेज के ही छात्र हैं। इनमें से एक आरोपित कॉलेज का पूर्व छात्र है, जो प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल, तीनों आरोपित अभी हिरासत में हैं।

पत्र में मांग की गई है कि इस मामले में उन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। पत्र में गैंगरेप पीड़िता को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने और उसके परिजनों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की गई है। पत्र में मांग की गई है कि शैक्षणिक संस्थाओं में सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी निगरानी, महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ और नियमित सुरक्षा आडिट का दिशा-निर्देश जारी किया जाए। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में यौन अपराधों के खिलाफ कानूनों को मजबूत करने के लिए अपराजिता विधेयक को तुरंत लागू किए जाए।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी

Most Popular

To Top