बांदा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रेलवे ट्रेक की निगरानी कर रहा गैंग मैन मेमो ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर रेलवे कर्मी मौके पर पहुंची गए। मामले की जानकारी घरवालों को दी गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हमीरपुर जिला के रीवन गांव निवासी 59 वर्षीय रामआसरे पुत्र शंकर रेलवे में गैंग मैन था। इन दिनों वह खुरहंड रेलवे स्टेशन में तैनात था। वह खुरहंड से लेकर बांदा तक रेलवे लाइन चेक करता था। शनिवार की दोपहर वह रेलवे ट्रेक चेक करता हुआ जा रहा था। तभी कानपुर से मानिकपुर की तरफ जा रही मेमो ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसी बीच गैंग मैन का मुकददम भी मौके पर पहुंच गया। मुकददम ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भतीजे दिनेश ने बताया कि रामआसरे अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी यह हादसा हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी गोरी के अलावा दो पुत्र एक पुत्री छोड़ गया है। तीनों की शादी हो चुकी है। घटना की पुष्टि बांदा जीआरपी ने की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह