
धमतरी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । गणेश चतुर्थी पर्व अंचल में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 11 दिन के इस पर्व में जगह-जगह विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। सोरिद वार्ड में जय बावाजी गणेशोत्सव समिति एवं वार्डवासियों द्वारा भगवान गणेश जी की पंचमी की महाआरती की गई।
वार्ड में श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। भगवान को श्रीकृष्ण जी का विशाल रूप दिया गया है। श्रीकृष्ण रूपी विध्नहर्ता गणेशजी के आजू बाजू में रिद्धि-सिद्धि प्रतिमा स्थापित है। श्रीकृष्ण और रिद्धि-सिद्धि को आकर्षक परिधान में प्रदर्शित किया गया है, जिसे देखने आसपास के श्रध्दालु रोज पहुंच रहे है। गणेशमय भक्ति महौल को और आकर्षक बनाने समिति और सोरिद-जोधापुर के वार्डवासियो द्वारा पंचमी के दिन महाआरती का आयोजन धुमाल संगीत के साथ किया गया। इस महाआरती कार्यक्रम में युवा बच्चो के साथ बड़े बुजुर्ग भी सम्मिलित हुए।
महाआरती की रस्म विरेन्द्र महराज द्वारा संपन्न किया गया। आरती के बाद महाप्रसादी वितरण हुआ।विध्नहर्ता के महाआरती कार्यक्रम में शुभम यादव, नानू सेन, परमा यादव, कुनाल देवांगन, पुष्पेन्द्र, नानू सेन, धनंजय सिन्हा, राजेश ठाकुर, आशु यादव, कान्हा देवांगन, गोंलू यादव, रवि देवांगन, सोनू पटौडी, भव्य यादव, लक्की यादव, तेजस यादव, राजू सिन्हा, छोटू सिन्हा, धैर्य रिंकू यादव, दुष्यंत यादव, विक्की यादव, कुनाल देवांगन, राहुल, छोटू यादव, दादू यादव, देवांगन, अंजली, डाली, लल्ली, नन्द किशोर यादव, शेखर देवांगन, सुरेन्द्र देवांगन, मोहन देवांगन, सहित वार्ड के महिला-पुरूष बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
