Jharkhand

कोकर में गणेश पूजा महोत्सव 27 से

फ़ाइल फ़ोटो गणेश भगवान

रांची, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोकर इंडस्ट्रियल एरिया गेट नंबर-2 में इस वर्ष भव्य गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पूजा समिति के मीडिया प्रभारी रोहित सिंह ने रविवार को बताया कि कार्यक्रम 27 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा। 27 अगस्त को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गणपति की स्थापना होगी। 28 अगस्त को महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं 29 अगस्त को खिचड़ी भंडारे का कार्यक्रम होगा। 30 अगस्त को गाजे-बाजे और शोभायात्रा के साथ गणेश विसर्जन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समिति का उद्देश्य गणेश पूजा को भव्यता के साथ मनाने के साथ-साथ समाज में शांति और सौहार्द का संदेश फैलाना है। उन्होंने बताया कि पूजा को सफल बनाने में सभी सदस्य जुटे हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top