Uttar Pradesh

राष्ट्र प्रथम अटल जी के विचारों का जीवन दर्शन रहा : गणेश केसरवानी

महापौर

–भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 7वीं पुण्यतिथि पर महापौर कैंप कार्यालय कीडगंज में भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन दर्शन राष्ट्र प्रथम के विचारों के प्रति समर्पित रहा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन और सरकार में रहकर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्हीं के दिखाए हुए मार्गदर्शन पर चलकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का निर्माण का संकल्प लिया।

भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इसी क्रम में भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम अटल जी के विचारों को लेकर विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार रूप देंगे। संचालन भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने किया।

श्रद्धांजलि देने वालों में पार्षद आकाश चोपड़ा, पार्षद मुकेश कसेरा, टी एन दीक्षित, प्रवक्ता राजेश केसरवानी, पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर मिश्रा, अजय अग्रहरि, मनीष केसरवानी, पूर्व पार्षद जगमोहन गुप्ता, छेदीलाल, शत्रुघ्न जायसवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top