Jammu & Kashmir

जम्मू के गांधी नगर थाना पुलिस ने एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया

जम्मू के गांधी नगर थाना पुलिस ने एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार  किया

जम्मू, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशीली दवाओं की तस्करी और मादक द्रव्यों के सेवन के विरुद्ध अपने अभियान को जारी रखते हुए गांधी नगर थाना पुलिस ने एक और सफलता हासिल की। गांधी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाल्मीकि कॉलोनी, जम्मू के पास एक नशा तस्कर से लगभग 09 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद किया गया।

गांधी नगर थाना पुलिस की एक टीम ने थाना प्रभारी नदीम अकरम के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की सहायता से गांधी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक जय पॉल शर्मा के नेतृत्व में नियमित गश्त के दौरान आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई है, रोहन चिधे पुत्र राज कुमार निवासी वाल्मीकि कॉलोनी जम्मू। इस संबंध में गांधी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी संख्या 182/2025, धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम, दिनांक 16.08.2025 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर ली गई है और जाँच जारी है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top