
कठुआ, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गाँधी जयंती 2025 के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय मढ़हीन में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सेमेस्टरों के कुल पंद्रह विद्यार्थियों ने भाग लिया और सत्य की आवाज विषय पर नारे लिखकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इन नारों का मूल्यांकन प्रोफेसर संदीप चैधरी, डॉ. बलबिंदर सिंह और डॉ. अरुण देव सिंह ने किया और उनके निर्णय के अनुसार दीक्षा बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भारती और श्रेया ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनुपमा गुप्ता ने राष्ट्रपिता, जिन्हें आमतौर पर बापू कहा जाता है, के योगदान का बखान किया। पूरी प्रतियोगिता का आयोजन डोगरी विभागाध्यक्ष डॉ. शालू रानी और डॉ. रिम्मी वर्मा की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर डॉ. स्नेह और कॉलेज के अन्य संकाय सदस्य और गैर-शिक्षण कर्मचारी भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
