CRIME

जुए के अड्डे पर छापा, 57720 रुपये के साथ सात गिरफ्तार

हमीरपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे बिवांर थाना क्षेत्र की पुलिस ने जुआ खेलते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से 57,720 नकद और ताश की गड्डी बरामद की। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई थी।

बिवांर थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने शनिवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि छानी खुर्द गांव में रानी तलैया के पास बंटा की दुकान के सामने कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर छापा मारा। छापेमारी के दौरान सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने जुआ स्थल से 49,700 और आरोपिताें की जामा तलाशी के दौरान 8,020 बरामद किए। कुल 57,720 नकद और ताश की गड्डी जब्त की गई। सभी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान छानी खुर्द निवासी रामपाल पुत्र रामजीवन, बच्चा पुत्र मइयादीन, अर्पित शर्मा पुत्र सुशील कुमार शर्मा, स्वयं प्रकाश पुत्र रामफल, राजू अनुरागी पुत्र कल्लू अनुरागी, पंकज पुत्र स्वामीदीन और बबलू पुत्र स्वामीदीन के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मोहम्मद सुल्तान, उपनिरीक्षक विकास यादव, कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, राजकमल यादव, उपेंद्र पटेल, छोटेलाल यादव और हरिनंदन सिंह शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top