जम्मू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस ने सामाजिक अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिश्नाह इलाके में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। एसएचओ बिश्नाह इंस्पेक्टर राकेश सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने खुले क्षेत्र में छापा मारकर कई लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से ₹17,550 नकद और ताश के दो सेट बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बिश्नाह पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे अवैध और असामाजिक कार्यों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की गई कि वे इस तरह की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें ताकि समाज में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखी जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
