West Bengal

31 अगस्त को खुलेगा गाजोलडोबा तीस्ता बैराज 

गाजोलडोबा तीस्ता बैराज

जलपाईगुड़ी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । गाजोलडोबा स्थित तीस्ता बैराज 31 अगस्त से यातायात के लिए खोला जा रहा है।

बैराज के नवीनीकरण के बाद तीस्ता बैराज प्राधिकरण की तकनीकी टीम ने पुल की स्वास्थ्य निरीक्षण रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है। इसके बाद ही बैराज के उपयोग का निर्णय लिया गया है।

ज़िलाधिकारी शमा परवीन ने बताया कि एक समारोह के बाद बैराज को 31 अगस्त से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

तीस्ता बैराज के नवीनीकरण का काम 27 अप्रैल को जारी अधिसूचना के साथ शुरू हुआ था। कार्य पूरा करने की लक्ष्य तिथि 140 दिन यानी 21 सितंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन बैराज का काम उससे पहले ही पूरा हो गया। हालांकि, जिलाधिकारी ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की कि बैराज के यातायात के लिए खुलने के बाद रेत से लदे डंपरों को चलने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top