HEADLINES

शराब घोटाला मामले के आरोपित गजेंद्र सिंह को मिली जमानत

फाइल फोटो सिविल कोर्ट

रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में शराब घोटाला केस के आरोपित गजेंद्र सिंह की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद गजेंद्र सिंह की याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी है।

ट्रायल कोर्ट से जमानत मिलने से गजेंद्र सिंह को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले इसी केस के एक अन्य आरोपित विनय सिंह को कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी थी। दरअसल गजेंद्र सिंह झारखंड शराब घोटाला केस के प्रमुख आरोपितों में से एक हैं।

उल्लेखनीय है कि झारखंड में एसीबी शराब घोटाला की जांच कर रही है। यह मामला 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले से जुड़ा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मामले में आईएएस विनय कुमार चौबे एवं गजेंद्र सिंह, सुधीर कुमार दास, सुधीर कुमार और नीरज कुमार सिंह सहित एक छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया सहित अन्य को गिरफ्तार किया था। गजेंद्र सिंह को एसीबी ने 20 मई को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में थे। उन्होंने 18 जून को जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top