
धमतरी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पूरे शहर में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। 27 अगस्त से आरंभ हुआ यह पर्व छह सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान शहर के 40 वार्डों में 200 से अधिक छोटे-बड़े गणेश पंडाल स्थापित किए गए हैं। साथ ही लगभग 5000 घरों में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की छोटी मूर्तियों की स्थापना की है। हर वार्ड और मोहल्ले में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को आकर्षक पंडालों और भव्य झांकियों में सजाया गया है।
समितियों के सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि पंडाल और झांकियां आकर्षण का केंद्र बनें। विभिन्न थीम पर आधारित झांकियां लोगों को अपनी ओर खींचने लगी हैं। आने वाले दिनों में श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ बड़ी संख्या में इन स्थलों तक पहुंचेंगे और दर्शन का लाभ लेंगे। पर्व के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद न हो, इसके लिए प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
गणेशोत्सव शुरू होते ही बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। भगवान गणेश के प्रिय मोदक की मांग तेजी से बढ़ रही है। शहर के होटलों और हलवाई दुकानों में मोदक लड्डू, मोतीचूर लड्डू और बेसन लड्डू बड़ी संख्या में बनाए और बेचे जा रहे हैं। 100 ग्राम से लेकर एक किलो तक के मोदक तैयार किए जा रहे हैं। बालक चौक स्थित हिंदूजा होटल जैसे प्रतिष्ठान बड़े आकार के मोदक आर्डर पर तैयार कर ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं।
इसके साथ ही बाजार में झालर लाइट, सजावट की सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री भी बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह से दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है। घरों और पंडालों को रोशन करने के लिए लोग सजावटी लाइट और सामग्री खरीद रहे हैं। गणेशोत्सव केवल धार्मिक उत्सव ही नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मेलजोल का भी प्रतीक बन गया है। श्रद्धा और उल्लास के इस पर्व ने धमतरी शहर में भक्ति और आनंद का वातावरण बना दिया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
