Jharkhand

शहर में गणेश उत्सव की धूम, जगह जगह विराजे गजानन

बनाया गया पंडाल
स्थापित प्रतिमा
स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा

रामगढ़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश भक्‍तों ने बुधवार को भव्य स्वागत किया। शहर से लेकर गांव तक बनाए गए पूजा पंडाल में भगवान गणेश की विशाल प्रतिमाएं स्थापित की गईं। पूजा अनुष्ठान के बाद भगवान गणेश के पट्ट खोले गए और उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गजानन की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही गणपति बप्पा मोरया की गूंज से पूरा शहर गूंज उठा।

शहर के कई स्थानों पर गजानन की प्रतिमा स्थापित की गई। वहीं आकर्षक पंडाल और विद्युत सज्जा देखते ही बन रहा था, जबकि कई भक्तों ने अपने-अपने घरों में भी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर शुभ मुहूर्त में पूजन अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

इन स्थानों पर विराजे गजानन

शहर के चट्टी बाजार में रामगढ़ युवा संघ की ओर से भव्य पंडाल और प्रतिमा स्थापना के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा सजाई गई। बिजुलिया तालाब रोड में युवा सहयोग समिति ने भी भव्य पंडाल और प्रतिमा स्थापित की। नेहरू रोड स्थित महाकाल भगवा सेना गणेश पूजा समिति की ओर से भी आकर्षक पंडाल और मूर्ति स्थापित की गई। यहां पंडाल को प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर का रूप दिया गया है। श्री श्री गणेश पूजा समिति न्यू गुप्ता क्लब कोयरी टोला साहू मोहल्ला में भी पंडाल और प्रतिमा स्थापित की गई। शिवाजी रोड किला मंदिर के पास भी भव्य प्रतिमा व पंडाल बनाया गया। गोरियारीबाग में भगवान गणेश की प्रतिमा व पंडाल का निर्माण कराया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top