
मंडी, 29 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से मशहूर मंडी शहर के कलाकार आज भी अपनी प्रतिभा की चमक मायानगरी मुंबई में बिखेर रहे हैं। ऐसे कलाकार हैं गगन प्रदीप शर्मा जो बीते दिनों अपनी फिल्म द रेबिटस हाउस से खूब नाम कमा चुके हैं। अपनी अभिनय यात्रा को जारी रखते हुए नए शो कहानी पहले प्यार की में काम कर रहे हैं, जो 30 जून सोमवार से दंगल टीवी पर आने वाला है। कहानी पहले प्यार की में गगन प्रदीप विधायक मदन मोहन त्रिपाठी का किरदार निभा रहे है, जो एक आक्रामक और दबंग नेता है, लेकिन अपने परिवार के लिए बहुत प्यार करने वाला है। गगन प्रदीप इस शो में संजू के पिता की भूमिका निभा रहे हैं जो राजनैतिक परिवार होने के बावजूद परिवार की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकतेे हैं।
गगन प्रदीप ने बताया कि इस शो की कहानी में रोमांस, ड्रामा और भावनाओं का समावेश होने के साथ यह शो दर्शकों को आकर्षित करेगा। दंगल टीवी पर दर्शकों का प्यार और समर्थन मिलने की उम्मीद है। सिने मेकर मीडिया प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले दंगल टीवी पर 30 जून से रात दस बजे शुरू होने वाले इस सीरियल को सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक देख जा सकता है। इसकी कहानी भावना व्यास ने लिखी है, निर्देशन प्रभात और क्रियेटिव डायरेक्टर पवनदीप कौर हैं। यह कहानी संजू और नेहा के प्यार पर आधारित है। जिसमें संजू के रोल में विशाल और नेहा की भूमिका ब्रिंदा निभा रही है। रोमांस,ड्रामा और भावनाओं से भरपूर इस कहानी में सभी किरदार अपनी-अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं। उम्मीद है दंगल टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो को दर्शक खूब पसंद करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
