Haryana

अपडेट–भाई को बचाने के चक्कर में दौड़े जज के गनमैन काे लगी गाेली, दाेनाें भाईयाें की माैत

– भाई के सीने में दर्द उठा तो गनमैन के फिसलने पर हुआ हादसा

गुरुग्राम, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । चचेरे भाई के सीने में दर्द उठने पर दौड़े जज के गनमैन शक्ति सिंह की अचानक गोली चलने से मौत हो गई। दोनों भाईयों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को बिलासपुर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और हर पहलू से छानबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर क्षेत्र के गांव लांगड़ा निवासी कांस्टेबल शक्ति सिंह नूंह में जज के गनमैन के तौर पर तैनात था। गुरुवार सुबह शक्ति सिंह अपनी सरकारी पिस्टल को साफ कर रहा था कि तभी उसके चचेरे भाई नवीन के सीने में दर्द उठने लगा। भाई के सीने में दर्द होते देख शक्ति सिंह दौड़ पड़ा और फिसल गया। शक्ति सिंह के फिसलकर गिरने से उसके हाथ में पकड़ी हुई पिस्टल से अचानक गोली चली जो सिर में लगी। परिवार के लोग दोनों भाईयों शक्ति सिंह और नवीन को अलग-अलग अस्पताल में लेकर गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जज के गनमैन शक्ति सिंह के पिता कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने शक्ति को खेत से अपने चाचा रामपाल को खाना खाने के लिए बुलाने के लिए कहा था। उस समय शक्ति सिंह अपनी सरकारी पिस्टल को साफ कर रहा था। इसी दौरान नवीन के सीने में दर्द उठने लगा। भाई के सीने में दर्द उठता देख शक्ति सिंह दौड़ता हुआ आया और उसका घर के गेट के पास पैर फिसल गया।

कृष्ण कुमार ने बताया कि शक्ति जब नहीं पहुंचा तो वह नवीन को गाड़ी में लेकर अस्पताल जा रहा था कि तभी उसका भाई रामपाल शक्ति को कंधे पर उठाकर लाया। उस समय शक्ति के नाक और सिर से खून बह रहा था। नवीन को तावडू और शक्ति को गुरुग्राम अस्पताल ले गए लेकिन दोनों ही भाईयों ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top