Haryana

हिसार : स्कूली खेलों में गैबीपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

खेलों में अत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र डीपीई राजेश भारती व स्टॉफ के साथ।

हिसार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । बरवाला खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ढाणी खानबहादुर व गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल राजली में छात्र व छात्राओं की विभिन्न प्रकार की स्कूली खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें विभिन्न प्रकार की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेंक, भाला फेंक, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी आदि खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। गैबीपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने डीपीई राजेश भारती के मार्गदर्शन में इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में अपना स्थान पक्का किया। लड़कियों की 17 वर्ष आयु वर्ग में किरण 3000 मीटर में प्रथम व 1500 मीटर में दूसरा स्थान, अंतिम 600 मीटर में व पायल ने 800 मीटर व 200 मीटर में दूसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ष आयु वर्ग में काफी ने 3000 मीटर वॉक रेस में दूसरे स्थान पर बाजी मारी। लडक़ों के 19 वर्ष आयु वर्ग में रमन ने भाला फेंक में प्रथम और सावन ने दूसरा स्थान, कार्तिक पुत्र रमेश ने 1500 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष की आयु वर्ग में देवेंद्र 3000 मीटर में प्रथम, इंद्रजीत 100 मीटर में दूसरा स्थान तथा 14 वर्ष आयु वर्ग में कार्तिक पुत्र पवन कुमार ने 600 मीटर में दूसरा स्थान हासिल किया। स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य राजकुमार व पूरे स्कूल स्टॉफ सदस्यों ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य राजकुमार ने बुधवार काेा बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें नशे से दूर रहकर अनुशासन की भावना से खेलों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने सभी विजेता खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर उनके अच्छे भविष्य की कामना कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top