
जींद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव चाबरी के सरपंच रोहताश की हत्या के मामलेे में सरपंचों ने रोष जताया है। सरपंचों ने सुरक्षा के सिस्टम पर सवाल दागते हुए सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने के साथ-साथ पीडि़त परिवार को संकट के इस दौर में पूरी तरह से साथ देने का भरोसा जताया है।
इसके साथ-साथ सरपंचों ने इस मामले में 19 जुलाई को जुलाना में आ रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को ज्यों ही जींद ब्लॉक के सरपंचों को चाबरी के सरपंच रोहताश की हत्या के मामले की सूचना मिली त्यों ही वे जींद में गांव हैबतपूर के नजदीक एकत्र होना शुरू हो गए। इस मामले में दर्जनो सरपंचों ने गहरा रोष जताते हुए सरकार के सिस्टम पर भी जम कर सवाल छोड़े।
एसोसिएशन के उपप्रधान नरेश भुक्कल, सरपंच दीपक रूपगढ़, रिषीपाल हैबतपूर, सूरज मेहरा जीतगढ़, अजीत बड़ौदी, कमल अशरफगढ़ सहित अनेक गांवों के सरपंच मौजूद रहे। इस दौरान बैठक कर सरपंचों ने निर्णय लिया की 19 जुलाई को मुख्यमंत्री के आगमन पर जुलाना में ज्ञापन सौंपा जाएगा। सरपंच दीपक, रिषीपाल और नरेश भुक्कल ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह अपराधिक घटनाएं घट रही हैं, वह बड़ी चिंता का विषय बन गई है। जींद जिले में पिछले दो माह के दौरान जिस तरह वारदातें सामने आ रही है, उससे सुरक्षा के सिस्टम पर बड़े सवाल उठने लगे है। 17-18 जुलाई की मध्यरात्रि को गांव चाबरी के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस बड़ी दर्दनाक घटना से जहां समाज पूरी तरह से सहम गया वहीं यह बात तय हो गई की बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। चाबरी के सरपंच रोहताश बड़े ही मिलनसार और सद्व्यवहार स्वभाव के थे। उनकी हत्या की इस बड़ी घटना से जिले के सरपंचों मे बड़ा रोष बन गया है। सरपंच एसोसिएशन शासन व प्रशासन से मांग करती है कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़वा कर कड़ी कार्रवाई की जाये। इसके अलावा पीडि़त परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायताए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और भविष्य के लिए सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
