
हिसार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट
पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आईबी सिटी ब्रांच ने सिंचाई विभाग कर्मचारियों
को सितंबर माह का वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर धरना
देकर रोष प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान दीपक शर्मा ने की तथा संचालन
सचिव सोनू जांगड़ा ने किया।
ब्रांच प्रधान दीपक शर्मा व सचिव सोनू जांगड़ा ने शुक्रवार काे बताया कि 30 सितंबर को कर्मचारियों
के वेतन को लेकर यूनियन की कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग हिसार से वार्ता हुई। वार्ता
में कार्यकारी अभियंता ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए कहा कि इस महीने किसी भी
कर्मचारी को वेतन नहीं दिया जााएगा। अधिकारी ने इस दौरान सबकी चार्जशीट बनाने के लिए
उपमंडल अधिकारी को भी पत्र जारी किया जिसकी कॉपी संगठन के पास मौजूद है। उन्होंने कहा
कि अधिकारी के रवैये को लेकर कर्मचारियों में रोष है। इसको देखते हुए संगठन ने मीटिंग
करके पत्र जारी किया और 03 अक्तूबर को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इसी के तहत
आज धरना दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि त्योहार का समय होने के बावजूद वेतन नहीं
मिलने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने
कहा कि यदि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया तो कर्मचारी अपने परिवार
सहित अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे, ताकि अधिकारी की आंखें खुल जाएं। उन्होंने
कहा कि कार्यकारी अभियंता अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं, जिसके चलते किसान व आम
जनता उनसे मिल नहीं पा रही है। सरकार के नियमों की उल्लंघना कर 70 से 75 वर्ष आयु के
कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं। इसलिए अधिकारी के खिलाफ नियमों की अवहेलना करने को विभागीय
कार्रवाई की जानी चाहिए।
धरना को राज्य वरिष्ठ उपप्रधान अजय कुमार, राज्य नेता दीपक शर्मा, जिला चेयरमैन
नरेश गौतम, जिला प्रधान ओम प्रकाश माल, सचिव दीपक मेहरा, सर्व कर्मचारी संघ से सुरेन्द्र
चहल, करण नैन, रविन्द्र शर्मा, रमेश शर्मा, जिला कमेटी सतीश दनोदा, राजेश शर्मा, राजेश
माहिच, सुनील, रमेश फौजी, अशोक यादव, नरेंद्रपाल, प्रधान विनोद फौजी, सुरेंद्र फौजी,
राकेश वशिष्ठ, पवन शर्मा, अजय वर्मा, होशियार सिंह, शैलेन्द्र, विनोद सैनी व प्रदीप
बूरा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
